Tamanna Bhatia : अभिनेत्री तमन्ना भाटिया स्क्रीन पर दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी की भूमिका निभाना चाहती हैं। उन्होंने बताया कि उनकी यह तमन्ना है कि वह सुपर आइकॉनिक अभिनेत्री की भूमिका को पर्दे पर उतारें।
ब्लेंडर्स प्राइड फैशन टूर में लेबल ब्लोनी के लिए शोस्टॉपर बनीं तमन्ना से जब पूछा गया कि वह स्क्रीन पर किस अभिनेत्री के किरदार को निभाना चाहेंगी, तो उन्होंने आइकॉनिक एक्ट्रेस श्रीदेवी का नाम लिया।
तमन्ना ने कहा मैं श्रीदेवी का किरदार निभाना चाहूंगी। वह सुपर आइकॉनिक थीं और वह ऐसी शख्सियत हैं जिनकी मैं प्रशंसक रही हूं।
भारतीय सिनेमा की ‘पहली महिला सुपरस्टार’ के रूप में लोकप्रिय श्रीदेवी ने कॉमेडी से लेकर फैमिली ड्रामा तक, विभिन्न विधाओं के साथ सिनेमा के हर हिस्से को छुआ। (Tamanna Bhatia)
वह भले ही आज हमारे बीच नहीं हैं, मगर वह शानदार फिल्मों के जरिए हमेशा जिंदा रहेंगी। श्रीदेवी हिंदी के साथ तेलुगू, तमिल, मलयालम और कन्नड़ भाषा की फिल्मों में काम कर चुकी हैं।
Also Read : अगर धोनी ने हां कर दी होती तो आज करियर…..रवि अश्विन का बड़ा खुलासा
श्रीदेवी की आखिरी फिल्म ‘मॉम’ (Tamanna Bhatia)
उन्होंने अपने फिल्मी करियर में ‘मिस्टर इंडिया‘, ‘खुदा गवाह’, ‘लाडला’, ‘जुदाई’, ‘इंग्लिश विंग्लिश’, ‘मॉम’ जैसी शानदार फिल्मों में काम किया। श्रीदेवी की आखिरी फिल्म ‘मॉम’ थी, जो 2017 में रिलीज हुई थी।
श्रीदेवी की पहली हिंदी फिल्म सोलहवां सावन (1979) थी। इससे पहले वह फिल्म जूली में मेन लीड की बहन के रूप में दिखी थीं। (Tamanna Bhatia
तमन्ना के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह पिछली बार नीरज पांडे के निर्देशन में बनी फिल्म ‘सिकंदर का मुकद्दर’ में नजर आई थीं, जिसमें उनके साथ जिमी शेरगिल, अविनाश तिवारी, राजीव मेहता और दिव्या दत्ता अहम भूमिकाओं में हैं।
तमन्ना जल्द ही अशोक तेजा के निर्देशन में तैयार फिल्म ओडेला 2 में नजर आएंगी। संपत नंदी ने फिल्म की कहानी लिखी है। फिल्म में तमन्ना, हेबाह पटेल और वशिष्ठ एन. सिम्हा के साथ नागा महेश, वामसी, गगन विहारी, सुरेंद्र रेड्डी और पूजा रेड्डी भी अहम भूमिकाओं में हैं।
ओडेला तेलंगाना के ओडेला गांव में हुई वास्तविक घटनाओं पर आधारित है। (Tamanna Bhatia)