Wednesday

30-04-2025 Vol 19

राजकुमार राव मना रहे 40वां जन्मदिन

422 Views

Image Source IANS

मुंबई। एक्टर अभिनेता राजकुमार राव (Rajkumar Rao) शनिवार को अपना 40वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर एक्ट्रेस हुमा कुरैशी, सोनम कपूर और सोनाली बेंद्रे ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है। हुमा कुरैशी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘इंस्टाग्राम’ पर राजकुमार के साथ एक तस्वीर को शेयर किया है। इसमें वह हुमा के साथ तीन बर्थडे केक काटते हुए दिखाई दे रहे हैं। एक्ट्रेस हुमा कुरैशी (Huma Qureshi) ने कैप्शन में लिखा हैप्पी बर्थडे (Happy Birthday) राजकुमार राव। हर साल आपको इतने ही केक (और मिठाई) खाने को मिले। वहीं, सोनम कपूर ने अपने इंस्टाग्राम ‘स्टोरीज’ सेक्शन में उनके साथ एक तस्वीर को शेयर किया है। ये फोटो साल 2019 में आई फिल्म “एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा” की है। सोनम ने फोटो शेयर करते हुए लिखा- “हैप्पी बर्थडे राजकुमार राव, आपकी सफलता और आपके रास्ते में आने वाली सभी बेहतरीन चीजों के लिए बधाई! आपका दिन शानदार रहे। एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे ने अभिनेता राजकुमार राव की एक तस्वीर शेयर की और लिखा- “हैप्पी बर्थडे राजकुमार राव, आपको ढेर सारा प्यार और शुभकामनाएं।

Also Read: इक्कीसवीं सदी का फ्लॉप भारत शो

अभिनेता अनिल कपूर (Anil Kapoor) ने भी राजकुमार को उनके जन्मदिन पर बधाई दी। उन्होंने राजकुमार के साथ डांस वाली एक फोटो शेयर कर लिखा- “सबकी धिना धिन धा कर दी राजकुमार राव! जन्मदिन मुबारक हो। इसका आनंद लें और इसे संजोएं व महसूस करें। राजकुमार की हाल ही में आई फिल्म “स्त्री 2” ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के नए रिकॉर्ड बनाए हैं। जो अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्मों की लिस्ट में छठे स्थान पर आ गई है। इस फिल्म को अमर कौशिक (Amar Kaushik) ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में राजकुमार के अलावा श्रद्धा कपूर, पंकज त्रिपाठी, अभिषेक बनर्जी और अपारशक्ति खुराना भी हैं। राजकुमार के आगामी प्रोजेक्ट की बात करें तो वह “विक्की विद्या का वो वाला वीडियो” फिल्म में नजर आएंगे। उनके साथ ‘एनिमल’ फेम तृप्ति डिमरी भी हैं। फिल्म का निर्देशन राज शांडिल्य ने किया है और इसकी कहानी एक छोटे से शहर पर आधारित है।

NI Entertainment Desk

Get the latest from the Nayaindia Entertainment Desk—exclusive Bollywood scoops, celebrity news, movie reviews, and trending stories to keep you entertained and informed.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *