मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता विद्युत जामवाल (Vidyut Jamwal) अपना जन्मदिन उत्तराखंड की टिहरी पहाड़ियों में मनाने की तैयारी में हैं। अभिनेता का जन्मदिन 10 दिसंबर को है। इससे पहले उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्हें वर्कआउट करते देखा जा सकता है। बैकग्राउंड में जंगल की आग दिख रही है। अभिनेता की जन्मदिन की प्लानिंग में ट्रेकिंग और स्थानीय व्यंजनों का लुत्फ उठाना शामिल है। उनके करियर पर नजर डालें तो वह शिवकार्तिकेयन की अपकमिंग फिल्म में निर्देशक ए.आर. मुरुगादॉस के साथ नजर आएंगे। फिलहाल निदेशक अभी बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के साथ आगामी फिल्म ‘सिकंदर’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। जून में मुरुगादॉस ने बताया था कि वे विद्युत के साथ काम करने को लेकर बेहद रोमांचित हैं। उन्होंने सोशल मीडिया (Social Media) पर लिखा था, “मुझे यह घोषणा करते हुए बहुत खुशी हो रही है कि मेरे प्यारे दोस्त विद्युत जामवाल हमारे साथ आ रहे हैं। उनके साथ फिर से सहयोग करने के लिए रोमांचित हूं। कुछ पागलपन भरे एक्शन के लिए तैयार हो जाइए। अभिनेता की फिल्म ‘थुप्पक्की’ में विजय, काजल अग्रवाल, सत्यन, जयराम, मनोबाला और जाकिर हुसैन भी सहायक भूमिकाओं में हैं।
Also Read : योगी सरकार खोल रही गोरखपुर, भदोही में पशु चिकित्सा महाविद्यालय
फिल्म में भारतीय सेना के एक खुफिया अधिकारी जगदीश की कहानी बताई गई है, जो एक स्लीपर सेल को ट्रैक करने, नष्ट करने और निष्क्रिय करने का प्रयास करता है। अभिनेता को पिछली बार फिल्म ‘क्रैक’ में देखा गया था। उन्होंने हाल ही में एक्शन हीरो फिटनेस अवार्ड्स की घोषणा की, जो फिटनेस में सर्वोत्तम मानक स्थापित करने के लिए ब्रांडों के साथ-साथ जिम को भी मान्यता और सम्मान देगा। आदित्य धर द्वारा निर्देशित फिल्म ‘क्रैक’ में अर्जुन रामपाल, नोरा फतेही और एमी जैक्सन भी हैं। इसे देश की पहली स्ट्रीम स्पोर्ट्स एक्शन का टैग दिया गया। भारतीय मार्शल आर्ट फॉर्म कलरीपयट्टू जानने वाले विद्युत ने 2011 में ‘फोर्स’ के साथ हिंदी सिनेमा (Hindi Cinema) में अपनी शुरुआत की। इसके बाद उन्होंने ‘कमांडो’ फ्रेंचाइजी, ‘बादशाहो’, ‘खुदा हाफिज’ फ्रेंचाइजी और ‘सनक’ जैसी फिल्मों में काम किया।
Image Source: Google


