Jammu Infiltration :- जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सुरक्षाबलों ने शनिवार को नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया है। सुरक्षाबलों ने घुसपैठ की कोशिश कर रहे दो आतंकियों को मार गिराया है। कुपवाड़ा पुलिस के दिए गए एक खुफिया इनपुट के आधार पर, माछिल सेक्टर के कुमकाडी इलाके में सेना और पुलिस ने एक संयुक्त अभियान चलाया।
पुलिस ने बताया कि ऑपरेशन अभी भी जारी है। मुठभेड़ स्थल से अब तक दो एके राइफल, चार एके मैगजीन, 90 राउंड, एक पाकिस्तान निर्मित पिस्तौल, एक थैली और पाकिस्तानी मुद्रा में 2,100 रुपये बरामद किए गए हैं। (आईएएनएस)
Tags :Jammu Kashmir