सड़क सुरक्षा पर काम करने वाली संस्था ‘राइज अप’ (Rise Up) ने सड़क दुर्घटनाओं के शिकार हुए लोगों को श्रद्धांजलि देने और आम जनता को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से ‘वर्ल्ड डे ऑफ रिमेंबरेंस फॉर रोड ट्रैफिक विक्टिम्स’ (World Day of Remembrance for Road Traffic Victims) के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किए। यह दिन संयुक्त राष्ट्र (United Nations) द्वारा आधिकारिक रूप से मान्यता प्राप्त है और हर साल नवंबर के तीसरे रविवार को मनाया जाता है।
‘राइज अप’ ने JFTA के सहयोग से सुबह मोरहाबादी मैदान, रांची में एक प्रभावशाली नुक्कड़ नाटक का मंचन किया। इस नाटक के माध्यम से संस्था के कलाकारों ने तेज रफ्तार ड्राइविंग, हेलमेट न पहनने और नशे में गाड़ी चलाने जैसे सड़क सुरक्षा के महत्वपूर्ण पहलुओं को उजागर किया।
Also Read : गाजा प्लान पर यूएन की मुहर से नेतन्याहू प्रसन्न
जागरूकता अभियान के बाद, शाम के समय संस्था के सदस्यों ने लालपुर चौक, रांची पर एकत्रित होकर सड़क हादसों में जान गंवाने वाले अनगिनत लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर ‘राइज अप’ के सदस्यों ने कैंडल जलाकर एक मौन श्रद्धांजलि सभा आयोजित की।
गौरतलब है कि संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 2005 में नवंबर के तीसरे रविवार को वर्ल्ड डे ऑफ रिमेंबरेंस फॉर रोड ट्रैफिक विक्टिम्स के रूप में घोषित किया था। यह दिन पीड़ितों और उनके परिवारों के लिए न्याय, समर्थन और सम्मान सुनिश्चित करने की दिशा में वैश्विक प्रयासों का हिस्सा है।
Pic Credit : ANI


