nayaindia Betul Re-Polling बैतूल के 4 मतदान केंद्रों में फिर से हो रहा मतदान
भोपाल

बैतूल के 4 मतदान केंद्रों में फिर से हो रहा मतदान

ByNI Desk,
Share
Re-Polling Taking Pace In 4 Polling Stations Of Betul

बैतूल। मध्य प्रदेश के बैतूल लोकसभा क्षेत्र (Betul Lok Sabha Constituency) के मुलताई विधानसभा क्षेत्र के चार मतदान केंद्रों (Polling Stations) पर शुक्रवार को पुनर्मतदान कराया जा रहा है। यहां मतदान सुबह सात बजे शुरू हो गया जो शाम छह बजे तक चलेगा। सात मई को मतदान कराकर लौट रही बस में आग लग गई थी। उसके बाद दोबारा मतदान कराने के चुनाव आयोग ने निर्देश दिए। शुक्रवार को मुलताई विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले चार मतदान केंद्र राजापुर, दूदर रैयत, कुंडा रैयत एवं चिखलीमाल में पुनर्मतदान कराया जा रहा है। Betul Re-Polling

मतदाताओं में पुनर्मतदान के दौरान भी गजब का उत्साह नजर आ रहा है। मतदान केंद्रों (Polling Stations) पर मतदाताओं की सुबह से ही कतार लग गई। सुबह साढ़े पांच बजे मॉक पोल की प्रक्रिया पूरी की गई और सात बजे से मतदान शुरू हो गया। पुनर्मतदान में अमिट स्याही मतदाताओं के बाएं हाथ की मध्यमा अंगुली में लगाई जा रही है। ऐसा इसलिए क्योंकि अभी सात मई को मतदान के दौरान लगाई गई स्याही मिटी नहीं है।

यह भी पढ़ें:

कोई माई का लाल नहीं जो देश से आरक्षण हटा सके: राजनाथ

दिल्ली के लजीज खाने के शौकीन है राजकुमार राव

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Naya India स्क्रॉल करें