kunal kamra controversy : स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा की कॉमेडी पर महाराष्ट्र की राजनीति में बवाल मचा है। कामरा ने एक स्टैंडअप एक्ट के दौरान उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को गद्दार बताते हुए एक पैरोडी गाना सुनाया है।
उससे शिंदे की शिव सैनिक भड़के हैं। उन्होंने शहर के एक होटल में बने कामरा के स्टूडियो में तोड़फोड़ की। बाद में कामरा के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई
सोमवार को बीएमसी की टीम ने यूनिकॉन्टिनेंटल होटल में पहुंच कर स्टूडियो तोड़ दिया। अपने स्टैंडअप एक्ट में कामरा ने देश के कारोबारियों से लेकर प्रधानमंत्री और ईडी, सीबीआई सबको निशाना बनाया है। (kunal kamra controversy)
सोमवार को मुंबई पुलिस ने इस सिलसिले में कामरा से पूछताछ भी की। कुणाल कामरा ने पुलिस ने साफ शब्दों में कहा कि वे माफी नहीं मांगेंगे। उन्होंने कहा, ‘मुझे अपने पैरोडी सॉन्ग पर कोई पछतावा नहीं है। मैं माफी नहीं मांगूंगा’। (kunal kamra controversy)
हालांकि उन्होंने कहा कि अगर कोर्ट ने कहा तो वे माफी मांग सकते हैं। इस बीच महाराष्ट्र के गृह राज्य मंत्री योगेश कदम ने विधानसभा में कहा, ‘कॉमेडियन कुणाल कामरा की कॉल रिकॉर्डिंग, सीडीआर और बैंक स्टेटमेंट की भी जांच की जाएगी। हम पता लगाएंगे कि इसके पीछे कौन है’।
also read: छत्तीसगढ़ दंतेवाड़ा में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में पांच नक्सलियों को किया ढेर
ठाणे की रिक्शा, चेहरे पर दाढ़ी (kunal kamra controversy)
गौरतलब है कि 23 मार्च को कुणाल कामरा का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें उन्होंने कई पैरोड सॉन्ग्स गाएं हैं, जिनमें से एक कथित तौर पर एकनाथ शिंदे के बारे में हैं। उन्होंने अपने गाने में किसी का नाम नहीं लिया है।
हिंदी के एक लोकप्रिय गाने पर आधारित उनके पैरोडी सॉन्ग की लाइन है ‘ठाणे की रिक्शा, चेहरे पर दाढ़ी, आंखों पर चश्मा हाय, मेरी नजर से तुम देखो तो गद्दार नजर ये आए’ है।’ (kunal kamra controversy)
शिंदे की शिव सेना के कार्यकर्ताओं ने इस पैरोडी को महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर आपत्तिजनक कमेंट माना और रविवार रात को यूनीकॉन्टिनेंटल होटल में तोड़फोड़ की। इस मामले में 40 शिव सैनिकों पर एफआईआर हुई।
सोमवार की सुबह पुलिस ने तोड़फोड़ के आरोप में शिव सेना नेता राहुल कनाल सहित 11 शिव सैनिकों को गिरफ्तार किया। हालांकि बाद में इन सभी को जमानत मिल गई।
कामरा ने किसी का नाम नहीं
कामरा ने भले किसी का नाम नहीं लिया लेकिन उनका स्पष्ट इशारा शिंदे की ओर था। शिंदे ठाणे के रहने वाले हैं और राजनीति में आने से पहले ऑटो रिक्शा चलाते थे। (kunal kamra controversy)
उन्होंने शिव सेना तोड़ी थी, जिसकी वजह से उद्धव ठाकरे और उनकी पार्टी के लोग उनको गद्दार बताते हैं। सोमवार को उद्धव ठाकरे ने इस गाने पर कुणाल कामरा का बचाव किया और कहा कि गद्दार को गद्दार कहना कोई अपराध नहीं है।
बहरहाल, शिविसेना कार्यकर्ताओं की इस तोड़फोड़ के बाद कुणाल कामरा ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर पोस्ट की, उसमें वे हाथ में संविधान की एक प्रति लिए हुए हैं। इस पोस्ट में उन्होंने लिखा है, ‘यही एक मात्र रास्ता है’। (kunal kamra controversy)
विवाद पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने कहा, ‘स्टैंडअप कॉमेडी करने की आजादी है, लेकिन कोई भी जो चाहे वह नहीं बोल सकता’। फड़नवीस ने कहा, ‘कुणाल कामरा को माफी मांगनी चाहिए, इसे बरदाश्त नहीं किया जाएगा।
कॉमेडी करने का अधिकार है, लेकिन अगर यह हमारे उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को बदनाम करने के लिए किया जा रहा है, तो यह सही नहीं है’। (kunal kamra controversy)