nayaindia Yogi Adityanath चुनावी व्यस्तता के बीच सीएम योगी ने की गोसेवा

चुनावी व्यस्तता के बीच सीएम योगी ने की गोसेवा

Yogi Adityanath Gorakhnath Temple

गोरखपुर। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर प्रचार में जुटे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने मंगलवार को गोरखनाथ मंदिर (Gorakhnath Temple) की गोशाला में गोसेवा की। उन्होंने गोशाला का भ्रमण कर गोवंश का हाल जाना और उन्हें रोटी-गुड़ खिलाया। सोमवार को बिहार में चुनाव प्रचार करने के बाद मुख्यमंत्री योगी गोरखपुर पहुंचे। मंगलवार दोपहर पश्चिमी उत्तर प्रदेश में चुनाव प्रचार में जाने से पहले गोरखनाथ मंदिर (Gorakhnath Temple) में गुरु गोरखनाथ का दर्शन-पूजन किया और अपने गुरु ब्रह्मलीन महंत अवैद्यनाथ की समाधि स्थल पर जाकर मत्था टेका। Yogi Adityanath

इसके बाद सीएम योगी मंदिर की गोशाला में पहुंचे और वहां कुछ वक्त गुजारा। गोशाला में उन्होंने चारों तरफ भ्रमण करते हुए श्यामा, गौरी, गंगा, भोला आदि नामों से गोवंश को पुकारा। सीएम योगी की आवाज सुनते ही कई उनके पास आ गए। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी ने उन्हें अपने हाथों से रोटी और गुड़ खिलाया। सीएम योगी ने गोशाला में काम कर रहे लोगों से गोवंश के स्वास्थ्य और पोषण की जानकारी ली। इसके साथ ही गर्मी के मौसम में विशेष देखभाल के लिए जरूरी दिशा-निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें:

ऐसी हार के बाद दिमाग़ पर असर पड़ सकता है: डुप्लेसी

जिसे किसी ने नहीं पूछा, उन्हें हम पूज रहे हैं: प्रधानमंत्री मोदी

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें