Wednesday

30-07-2025 Vol 19

Uttrakhand: केदारनाथ-बद्रीनाथ धाम में जमकर बर्फबारी, जन्नत जैसा नजारा…

809 Views

Kedarnath-Badrinath Snowfall : पहाड़ों पर लगातार बर्फबारी हो रही है जिससे खूबसूरत नजारे देखने को मिल रहे है। शिमला और मनाली पर्यटकों की पसंदीदा टूरिस्ट स्पॉट बन गया है।

उत्तराखंड में इस समय जमकर बर्फबारी हो रही है। केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम की बर्फ से ढकी वादियां पर्यटकों को खासा आकर्षित कर रही हैं।

चारों धामों के कपाट इस समय बंद है लेकिन वहां पर बर्फबारी के दृश्य देख जन्नत का नजारा दिख रहा है। केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम की बर्फ से ढकी वादियां पर्यटकों का मन मोह रही है।

केदारनाथ धाम में भारी बर्फबारी के बाद मंदिर परिसर और उसके आसपास का क्षेत्र सफेद बर्फ की चादर से ढक गया है। यहां खड़े वाहनों पर जमी बर्फ इसे और भी सुंदर बना रहा है।

केदारनाथ धाम में पुनर्निर्माण पर रोक 

वहीं, बद्रीनाथ धाम में भी जमकर बर्फबारी हुई है। मंदिर परिसर और आसपास के इलाके बर्फ की सफेदी में लिपट गए हैं।

बद्रीनाथ धाम की सुरक्षा में तैनात आईटीबीपी के जवान बर्फबारी के बीच अपने कर्तव्यों का पालन कर रहे हैं।

केदारनाथ, मदमहेश्वर, तुंगनाथ और अन्य ऊंचाई वाले स्थानों पर हुई बर्फबारी के कारण मौसम बेहद ठंडा हो गया है। इसके चलते केदारनाथ धाम में जारी पुनर्निर्माण कार्य भी सोमवार को पूरी तरह से रोक दिए गए।

रविवार को मौसम में हुए बदलाव के बाद सोमवार को पूरे जिले में ठंड का प्रकोप जारी रहा, जिससे स्थानीय निवासियों और पर्यटकों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा।

also read: पूर्णिया सांसद पप्पू यादव रातभर बीपीएससी अभ्यर्थियों के साथ धरने पर बैठे

केदारनाथ में तापमान -18 डिग्री

तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई। केदारनाथ में मौसम का तापमान माईनस 18 डिग्री तक पहुंच गया, जबकि पूरे जिले में अधिकतम तापमान 9 डिग्री रहा।

त्रियुगीनारायण, गौरीकुण्ड, चौमासी, गौण्डार, रासी, गडगू, देवरियाताल, कार्तिक स्वामी, मोहनखाल में जमकर बर्फबारी की सम्भावना बनी हुई है।

केदारनाथ और बद्रीनाथ में बर्फबारी होने से नजारा एकदम स्‍वर्ग जैसा दिख रहा है। सफेद चादर ओढ़े हुए पहाड़ दिखने में काफी सुंदर लग रहे हैं। फि‍ल्‍हाल इन दिनों यात्रा बंद है।

24 अक्टूबर तक सक्रिय रहेगा पश्चिमी विक्षोभ

मौसम विभाग के निर्देशक विक्रम सिंह ने बताया कि 23 दिसंबर से प्रदेश मे पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुआ था।

जिसका असर 24 दिसंबर तक रहेगा। उन्होंने कहा कि इससे पहाड़ से लेकर मैदान तक शीतलहर चलने के साथ ही कड़ाके की ठंड होगी।

उन्होंने कहा कि मानसून की यह एक्टिविटी 24 दिसंबर तक रहेगी। प्रदेश के ढाई हजार से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्र में बर्फबारी होगी।

उधर सोमवार के हुए मौसम में बदलाव की वजह से देहरादून का अधिकतम तापमान 14 डिग्री और न्यूनतम तापमान 6.7 डिग्री दर्ज किया गया।

NI Desk

Under the visionary leadership of Harishankar Vyas, Shruti Vyas, and Ajit Dwivedi, the Nayaindia desk brings together a dynamic team dedicated to reporting on social and political issues worldwide.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *