nayaindia Greece 32 Killed in Head-on Collision of Trains ग्रीस : ट्रेनों की आमने-सामने टक्कर में 32 की मौत

ग्रीस : ट्रेनों की आमने-सामने टक्कर में 32 की मौत

एथेंस। मध्य ग्रीस (Central Greece) में दो ट्रेनों के बीच भीषण टक्कर (Fierce Collision) में कम से कम 32 लोगों की मौत हो गई और 80 से अधिक लोग घायल हो गए। सीएनएन (CNN) ने ग्रीक फायर सर्विस (Greek Fire Service) के हवाले से बताया कि हादसा लारिसा शहर (City of Larissa) के पास टेंपी (Tempi) में मंगलवार देर रात हुआ। 350 लोगों को लेकर एथेंस से उत्तरी शहर थेसालोनिकी जा रही पैसेंजर ट्रेन (Passenger Train) और मालगाड़ी (Goods Train) के बीच टक्कर की वजह की जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें- http://संजय राउत के ‘चोर मंडली’ वाले बयान पर महाराष्ट्र विधानसभा में हंगामा

राष्ट्रीय प्रसारक ईआरटी ने एक रिपोर्ट में कहा है कि जोरदार टक्कर के बाद कई डिब्बे पटरी से उतर गए और कम से कम तीन में आग लग गई। ग्रीक फायर सर्विस ने कहा कि मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है। सेवा के प्रवक्ता वासिलिस वर्थकोगियानिस (Vassilis Varthkogiannis) ने कहा कि 17 वाहनों और 40 एंबुलेंस के साथ कम से कम 150 दमकलकर्मी वर्तमान में चल रहे बचाव अभियान में शामिल हैं। उन्होंने यह भी पुष्टि की है कि 194 यात्रियों को सुरक्षित रूप से थेसालोनिकी ले जाया गया और 20 लोगों को लारिसा शहर में बस द्वारा स्थानांतरित किया गया। प्रवक्ता ने कहा कि घायलों में से 53 अस्पताल में हैं। (आईएएनएस)

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें