क्विटो। इक्वाडोर (Ecuador) की एक जेल में शुक्रवार को अपराध समूहों के बीच सशस्त्र संघर्ष (Armed Conflict) के दौरान कम से कम 12 कैदियों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। अटॉर्नी जनरल के कार्यालय ने इसकी पुष्टि की। संघर्ष शुक्रवार दोपहर गुआयास प्रांत (Guayas Province) की राजधानी और देश के सबसे हिंसक शहरों में से एक गुआयाकिल (Guayaquil) में लिटोरल जेल (Littoral Gel) के अंदर शुरू हुआ।
ये भी पढ़ें- http://अतीक और अशरफ हत्याकांड: तीन हत्यारों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज
सरकार के अनुसार, मादक पदार्थो की तस्करी से जुड़े आपराधिक गिरोहों के नेतृत्व में जेल पर नियंत्रण के लिए लड़ रहे चार वाडरें के कैदियों में टकराव हुआ। मौतों की संख्या की पुष्टि शनिवार सुबह की गई और घायलों को गुआयाकिल में केयर होम्स (Care Homes) में ट्रांसफर कर दिया गया। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, इक्वाडोर की जेलों में बिजली विवाद (Power Dispute) के कारण फरवरी 2021 से लिटोरल पेनिटेंटरी (Littoral Penitentiary) दर्ज किए गए कुछ नरसंहारों का दृश्य रहा है, जिसमें 400 से अधिक कैदी मारे गए हैं। (आईएएनएस)