इंफाल। मणिपुर (Manipur) में विभिन्न उग्रवादी संगठनों के 43 सदस्यों ने शनिवार को मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह (N. Biren Singh) के समक्ष आत्मसमर्पण (Surrender) कर दिया। राज्य के गृह विभाग द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान इन उग्रवादियों ने 19 हथियार, 17 हथगोले, पांच हैंडहेल्ड सेट, नौ पीईके, पांच देसी बम और 209 गोला-बारूद मुख्यमंत्री के सामने रखे।
जिन उग्रवादियों ने आत्मसमर्पण किया है, उनमें घाटी आधारित कांगलीपाक यावोल कनबा लुप (KYKL) के 13, पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के पांच, कांगलीपाक कम्युनिस्ट पार्टी (People War Group) के 11, यूनाइटेड नेशनल लिबरेशन फ्रंट (UNLF) के पांच, केसीपी (एन) के पांच, प्रीपाक (PRO) के दो और एनएससीएन (यू) का एक उग्रवादी शामिल हैं। जीवन की मुख्य धारा में लौटने पर इन उग्रवादियों का स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, आपने जो कठिनाइयां झेली है, उसे मैं समझता हूं। उन्होंने ट्वीट किया, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) जी के मार्गदर्शन में प्रगतिशील मणिपुर बनाने के हमारे काम से और उग्रवादियों को जुड़ते हुए देख खुशी हो रही है। (भाषा)
 
								 
								
								


 
												 
												 
												 
												 
												 
																	 
																	 
																	 
																	 
																	 
																	 
																	