Wednesday

30-07-2025 Vol 19

अतीक और अशरफ की हत्या के मामले में पांच पुलिसर्मी सस्पेंड

489 Views

प्रयाग। माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmed) और उसके भाई अशरफ (Ashraf) की हत्या के मामले में थाना प्रभारी शाहगंज अश्विनी कुमार सिंह (Ashwini Kumar Singh) समेत पांच पुलिसकर्मी सस्पेंड (Five Policemen Suspended) कर दिए गए हैं। जांच में प्रथम दृष्टया लापरवाही बरती जाने का मामला पाया गया है। इस बारे में पुलिस के एक अधिकारी ने सूचना दी है।

ये भी पढ़ें- http://जम्मू-कश्मीर में गांव का सरपंच बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि अतीक और अशरफ हत्या मामले में शाहगंज थाना के एसएचओ अश्वनी कुमार सिंह (Ashwini Kumar Singh), एक उप निरीक्षक और तीन कांस्टेबल को बुधवार को निलंबित कर दिया गया। उन्होंने बताया कि एसआईटी की जांच में दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही पाए जाने पर यह कदम उठाया गया है। गौरतलब हो कि माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की पुलिस हिरासत में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इन्हे पुलिस द्वारा चिकित्सा परीक्षण के लिए काल्विन अस्पताल परिसर (Calvin Hospital Complex) में लाया जा रहा था। (आईएएनएस)

NI Desk

Under the visionary leadership of Harishankar Vyas, Shruti Vyas, and Ajit Dwivedi, the Nayaindia desk brings together a dynamic team dedicated to reporting on social and political issues worldwide.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *