nayaindia traffic signal alcohol car hits Delhi Police ASI नशे में धुत एएसआई ने 6 वाहनों को ठोका

नशे में धुत एएसआई ने 6 वाहनों को ठोका

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के एक सहायक उप-निरीक्षक (ASI) ने नशे (alcohol) की हालत में ड्राइविंग करते हुए राष्ट्रीय राजधानी के द्वारका इलाके में ट्रैफिक सिग्नल (traffic signal) पर एक पीसीआर वैन (PCR van) सहित छह अन्य वाहनों को टक्कर मार दी। अधिकारी के मुताबिक, घटना बुधवार को करीब साढ़े 12 बजे रात की है।

अधिकारी ने कहा, रेड लाइट पर एक स्विफ्ट कार ने अन्य वाहनों को टक्कर मार दी। हादसे में पीसीआर वैन समेत कुल छह वाहन क्षतिग्रस्त हुए हैं। अभी तक अस्पतालों से इस घटना को लेकर तीन मेडिको लीगल केस (एमएलसी) मिल चुके हैं। कोई भी चोट गंभीर नहीं है। स्विफ्ट कार बाहरी जिले में तैनात एएसआई का निजी वाहन है। अधिकारी ने कहा, दुर्घटना में उन्हें भी चोटें आई हैं। उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। अल्कोहल की मात्रा का पता लगाने के लिए ब्लड सैंपल ले लिए गए हैं। (आईएएनएस)

 

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें