nayaindia washington Indians jailed child sexual abuse material अमेरिका में बाल यौन उत्पीड़न सामग्री वितरित करने के लिए भारतीय को 15 साल कैद

अमेरिका में बाल यौन उत्पीड़न सामग्री वितरित करने के लिए भारतीय को 15 साल कैद

वाशिंगटन। अमेरिका के न्याय विभाग (justice department) ने बताया कि क्रूज़ पोत (cruise ship) पर काम करने वाले भारतीय मूल के 34 वर्षीय एक व्यक्ति को बाल यौन उत्पीड़न की सामग्री वितरित करने के जुर्म में संघीय जिला अदालत (federal district court) ने 15 साल जेल की सज़ा सुनाई है।

विभाग ने बृहस्पतिवार को बताया कि गोवा के रहने वाले एंजेलो विक्टर फर्नांडीस (Angelo Victor Fernandes) ने 2022 में संदेश भेजने वाले एक ऐप से डेनियल स्कॉट क्रो (Daniel Scott Crowe) को बच्चों से जुड़े 13 अश्लील वीडियो भेजे थे। फर्नांडीस ने बच्चों का यौन उत्पीड़न करने को लेकर क्रो से बातचीत भी की थी।

संघीय अभियोजक ने आरोप लगाया कि इसके अलावा एक अज्ञात शख्स से बात करते हुए फर्नांडिस ने बच्चों के उत्पीड़न का जिक्र किया था। क्रो ने एक नाबालिग को फुसलाने और बाल अश्लील फिल्म बनाने का गुनाह स्वीकार किया था।

मीडिया रिलीज़ में कहा गया है कि उसे 12 दिसंबर 2022 को 30 साल जेल की सज़ा सुनाई गई थी। (भाषा)

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें