नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से लगातार की जा रही स्वदेशी की अपील के बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बड़ी पहल की है। उन्होंने अमेरिकी कंपनी गूगल की ईमेल सेवा ‘जीमेल’ छोड़ने का ऐलान किया है। अमित शाह ने कहा है कि वे स्वदेशी प्लेटफॉर्म ‘जोहो मेल’ (Zoho Mai) पर शिफ्ट हो गए हैं। अमित शाह ने बुधवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा कि उन्होंने ‘जोहो मेल’ पर आईडी बना ली है। अब सभी लोग नए ईमेल एड्रेस पर मेल भेजें।
अमित शाह ने पोस्ट में लिखा, ‘मैंने Zoho Mail पर स्विच कर लिया है। कृपया मेरे ईमेल एड्रेस में हुए बदलाव पर ध्यान दें। मेरा नया ईमेल एड्रेस (amitshah.bjp@zohomail.in) है। भविष्य में मेल द्वारा पत्राचार के लिए कृपया इसी ईमेल एड्रेस का उपयोग करें’। गौरतलब है कि ‘जोहो मेल’ विदेशी ईमेल सेवाओं जैसे ‘जीमेल’ और ‘आउटलुक’ का भारतीय विकल्प है। इससे पहले तीन अक्टूबर को शिक्षा मंत्रालय ने सभी सरकारी दफ्तरों को अपने कामकाज के लिए जोहो ऑफिस सूट का इस्तेमाल करने का निर्देश दिया था।