nayaindia Death Toll From Wildfire In Chile Reaches 122 चिली में जंगल की आग से मरने वालों की संख्या हुई 122

चिली में जंगल की आग से मरने वालों की संख्या हुई 122

Chile Forest Fire :- चिली सरकार ने सोमवार को कहा कि मध्य चिली के वालपराइसो क्षेत्र में जंगल की आग में मरने वालों की संख्‍या बढ़कर 122 हाे गई है। दक्षिण अमेरिकी देश की फोरेंसिक एजेंसी, लीगल मेडिकल सर्विस के अनुसार, मृतकों में से केवल 32 की पहचान हो पाई है। शुक्रवार को लगी आग से वालपराइसो में 11,000 हेक्टेयर से अधिक भूमि आग की चपेट में गई और तीन से छह हजार घरों को नुकसान हुआ है। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।

अधिकारियों ने आग पर काबू पाने और क्षेत्र में अतिरिक्त संसाधन पहुंचाने के लिए सैन्य टुकड़ियों को तैनात करने के लिए आपातकाल की स्थिति घोषित कर दी है। आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, 2010 में आए 8.8 तीव्रता के शक्तिशाली भूकंप और उसके बाद आई सुनामी के बाद चिली में यह सबसे भीषण त्रासदी है। (आईएएनएस)

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें