आगरा। समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के राणा सांगा पर दिए बयान से नाराज करणी सेना ने शनिवार, 12 अप्रैल को बड़ा प्रदर्शन किया। करणी सेना रामजीलाल सुमन की सदस्यता खत्म करने की मांग कर रही है और साथ ही सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की भी मांग की है। इसने कई दिन पहले ही आगरा में सुमन के घर की ओर कूच करने का ऐलान किया था। शनिवार को करणी सेना के हजारों कार्यकर्ता इकट्ठा हुआ और उन्होंने जम कर हंगामा किया। वे डंडे और तलवारें लहरा कर प्रदर्शन कर रहे थे।
करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने रास्ते में लगी बैरिकेडिंग को तोड़ दिया। इसके बाद नेशनल हाईवे पर जाम लगा दिया। करणी सेना के लोगों ने कहा कि वे पूरी तैयारी से आए हैं और किसी भी हालत में पीछे हटने वाले नहीं हैं। इस संगठन के लोगों ने पहले भी एक बार सुमन के घर पर हमला किया था, तब संसद का सत्र चल रहा था और दिल्ली में थे। इस बार पहले से ऐलान होने की वजह से पुलिस चौकस थी। उत्तर प्रदेश पुलिस के एक हजार जवान रामजीलाल सुमन के घर पर तैनात किए गए हैं और से कई किलोमीटर दूर हर रास्ते पर बैरिकेडिंग की गई है।
Also Read: पीडीए की एकता ही संविधान और आरक्षण बचाएगी: अखिलेश यादव
बताया गया है कि पुलिस ने पांच सौ जगहों पर बैरिकेडिंग की है। सड़कों पर पत्थर के बड़े बड़े बोल्डर रखे गए हैं। पूरे आगरा में पीएसी और पुलिस के 110 हजार जवान तैनात हैं। ड्रोन से निगरानी की जा रही है। रामजी सुमन दिन भर घर पर ही थे। उनके घर पर एक हजार जवान तैनात हैं। सपा सांसद ने निजी सुरक्षाकर्मियों को भी तैनात कर रखा है। करणी सेना के इस प्रदर्शन के बीच समाजवादी पार्टी पूरी तरह से सुमन के साथ है।
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने करणी सेना पर निशाना साधा। उन्होंने इटावा में कहा, ‘यह सेना वेना सब नकली है। यह सब बीजेपी वाले हैं। अगर कोई हमारे रामजी लाल सुमन का अपमान करेगा तो हम उनके साथ खड़े दिखाई देंगे’। गौरतलब है कि रामजीलाल सुमन ने 21 मार्च को राज्यसभा में कहा था, ‘भाजपा वालों का तकिया कलाम हो गया कि मुसलमानों में बाबर का डीएनए है। फिर हिंदुओं में किसका डीएनए है? बाबर को कौन लाया? बाबर को भारत में इब्राहीम लोदी को हराने के लिए राणा सांगा लाया था। मुसलमान बाबर की औलाद हैं तो तुम गद्दार राणा सांगा की औलाद हो’।
Pic Credit: ANI