तेहरान। ईरान में चल रहे प्रदर्शनों के बीच सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनाई ने शनिवार को देश को पहली बार संबोधित किया। ईरान के सरकारी टीवी ने उनका भाषण प्रसारित किया। खामेनेई ने कहा कि ईरान ‘विदेशियों के लिए काम करने वाले भाड़े के लोगों’ को बरदाश्त नहीं करेगा। उन्होंने दावा किया कि प्रदर्शनों के पीछे विदेशी एजेंट हैं जो देश में हिंसा भड़का रहे हैं। गौरतलब है कि ईरान में बहुत से लोग मान रहे हैं कि प्रदर्शनों के पीछे अमेरिका और इजराइल का हाथ है।
बहरहाल, सरकारी टीवी के जरिए देश को संबोधित करते हुए खामेनेई ने कहा कि देश में कुछ ऐसे उपद्रवी हैं जो सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाकर अमेरिकी राष्ट्रपति को खुश करना चाहते हैं। लेकिन ईरान की एकजुट जनता अपने सभी दुश्मनों को हराएगी। उन्होंने राष्ट्रपति ट्रंप से कहा कि ईरान के मामलों में दखल देने के बजाय वे अपने देश की समस्याओं पर ध्यान दें।
खामेनाई ने कहा, ‘इस्लामिक रिपब्लिक सैकड़ों हजारों महान लोगों के खून के बल पर सत्ता में आई है। जो लोग हमें नष्ट करना चाहते हैं, उनके सामने इस्लामिक रिपब्लिक कभी पीछे नहीं हटेगी’। गौरतलब है कि गुरुवार को राष्ट्रपति ट्रंप ने दोबारा चेतावनी दी थी कि अगर ईरानी सुरक्षा बल प्रदर्शनकारियों की हत्या करते हैं, तो अमेरिका ईरान पर हमला कर सकता है। इसे लेकर खामेनाई ने अमेरिका को नसीहत दी है।


