रायपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में मंगलवार को बड़ा ट्रेन हादसा हुआ। हादसे में कम से कम सात लोगों के मरने की पुष्टि हुई है, जबकि 15 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। देर रात तक बचाव का काम चल रहा था। ट्रेन के अंदर फंसे लोगों को बोगी काट कर निकाला जा रहा था। हादसे में कुछ बच्चे भी घायल हुए, जिनका इलाज रेलवे के अस्पताल में चल रहा है। यह हादसा गटौरा स्टेशन के लाल खदान के पास हुआ।
लाल खदान के पास मंगलवार की शाम को कोरबा पैसेंजर ट्रेन और एक मालगाड़ी के बीच टक्कर हो गई। हादसे के तुरंत बाद रेलवे और स्थानीय प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया। यात्री ट्रेन की बोगी को गैस कटर से काट कर उसमें फंसे लोगों को निकाला गया। बताया गया कि एक बोगी में महिलाएं और बच्चे फंसे हुए थे।
रेलवे प्रशासन ने हादसे के तुरंत बाद मेडिकल यूनिट और डिविजनल अधिकारियों को मौके पर भेजा। दुर्घटना के बाद पूरे रूट पर ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया गया है। कई एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनों को रद्द किया गया या रूट डायवर्ट किया गया है। रेलवे ने हादसे में मरने वालों के परिजनों को 10 लाख और घायलों को पांच लाख रुपए मुआवजे का ऐलान किया है।
रेलवे की ओर से हेल्पलाइन नंबर जारी किय गया है और अधिकारियों ने कहा कि जिनके परिजन लापता हैं, वे हेल्पलाइन में कॉल कर सकते हैं, उनको जानकारी दी जाएगी। बहरहाल, बिलासपुर रेल हादसे के बाद कोरबा में ट्रेनों को रोक दिया गया है। यात्री टिकट वापसी को लेकर परेशान हुए हैं। उधर विशाखापट्टनम से अमृतसर जाने वाली हीराकुंड एक्सप्रेस ट्रेन रायगढ़ रेलवे स्टेशन रोक दी गई, जबकि हावड़ा से मुंबई जाने वाली दुरंतो एक्सप्रेस को भी रायगढ़ में रोक लिया गया।


