नई दिल्ली। वोट चोरी के आरोपों पर दूसरी प्रेस कॉन्फ्रेंस के एक दिन बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा है कि ‘जेन जी’ यानी 13 से 28 साल तक के किशोर और युवा मिल कर देश में वोट चोरी रोकेंगे और संविधान की रक्षा करेंगे। गौरतलब है कि राहुल गुरुवार, 18 सितंबर की अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी बार बार युवाओं का जिक्र कर रहे थे। एक दिन बाद शुक्रवार को उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट लिख कर ‘जेन जी’ की तारीफ की है और उन्हें लोकतंत्र व संविधान की रक्षा करने वाला असली ‘विनगार्ड’ बताया है।
गौरतलब है कि पिछले एक साल में बांग्लादेश और नेपाल में युवाओं ने अलग अलग कारणों से हिंसक आंदोलन किया और तख्तापलट किया। नेपाल के आंदोलन से ही ‘जेन जी’ का टर्म लोकप्रिय हुआ है, जिसका जिक्र राहुल गांधी ने शुक्रवार को अपनी पोस्ट में किया है। तभी राहुल गांधी का संदेश मामूली नहीं है। वे लोकतंत्र के साथ धोखे की बात कर रहे हैं, वोट चोरी की बात कर रहे हैं, संस्थाओं के खत्म होने की बात कर रहे हैं और इसकी रक्षा की उम्मीद ‘जेन जी’ से कर रहे हैं। इससे पहले यह काम वे कांग्रेस और सहयोगी पार्टियों के नेताओं की मदद से कर रहे थे। लेकिन नेपाल में ‘जेन जी’ के आंदोलन के बाद पहली बार उन्होंने इस टर्म का इस्तेमाल किया है।
राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “देश का युवा, देश का छात्र, ‘जेन जी’ संविधान को बचाएगा, लोकतंत्र की रक्षा करेगा और वोट चोरी को रोकेगा। मैं हमेशा उनके साथ हूं”। यह कांग्रेस का एक राजनीतिक दांव है, जिससे राहुल आगे के चुनावों में युवाओं को पार्टी के साथ जोड़ना चाहते हैं।
बहरहाल, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन कथित वोट चोरी के मामले पर चुनाव आयोग को निशान बनाया। उन्होंने शुक्रवार को कहा, ‘चुनाव का चौकीदार जागता रहा, चोरी देखता रहा, चोरों को बचाता रहा’। राहुल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वीडियो क्लिप शेयर की। उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘सुबह 4 बजे उठो, 36 सेकेंड में 2 वोटर मिटाओ, फिर सो जाओ, ऐसे भी हुई वोट चोरी’! इससे पहले उन्होंने गुरुवार को इस मामले पर दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी और कहा था कि मुख्य चुनाव आयुक्त वोट चोरी करने वालों की रक्षा कर रहे हैं।