राज्य-शहर ई पेपर व्यूज़- विचार

पंजाब में आप विधायक को ईडी ने गिरफ्तार किया

चंडीगढ़। दिल्ली से लेकर पंजाब तक आम आदमी पार्टी के विधायकों की मुश्किल कम नहीं हो रही है। दिल्ली में ईडी की बड़ी कार्रवाई के बाद अब इसी केंद्रीय एजेंसी ने पंजाब में आम आदमी पार्टी के एक विधायक को गिरफ्तार कर लिया है। प्रवर्तन निदेशालय, ईडी ने आम आदमी पार्टी के विधायक जसवंत सिंह गज्जण माजरा को गिरफ्तार कर लिया है। उनके ऊपर 40 करोड़ रुपए के बैंक घोटाले का आरोप है।

बताया जा रहा है कि ईडी ने इस मामले में जसवंत सिंह को तीन-चार बार समन भेजा था। लेकिन वे पूछताछ के लिए पेश नहीं हुए थे। सोमवार को ईडी ने गज्जण माजरा को उस समय हिरासत में लिया, जब वे कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग कर रहे थे। बाद में एजेंसी ने उनको गिरफ्तार कर लिया। ईडी की टीम उन्हें जालंधर लेकर गई है। जसवंत सिंह गज्जण माजरा अमरगढ़ से विधायक हैं।

इससे पहले पिछले साल सितंबर महीने में ईडी ने जसवंत सिंह गज्जण माजरा के घर छापा मारा था। छापे के बाद गज्जण माजरा ने बताया था कि ईडी की टीम उनके घर से 32 लाख रुपए नकद और तीन मोबाइल फोन अपने साथ ले गई। सीबीआई ने भी इस मामले में उनके यहां छापेमारी की थी। मई 2022 में सीबीआई ने 40 करोड़ रुपए से ज्यादा के बैंक धोखाधड़ी मामले में जसवंत सिंह गज्जण माजरा के मलेरकोटला स्थित पैतृक घर सहित तीन जगहों पर छापे मारे थे। एजेंसी ने दावा किया था कि तलाशी में जसवंत सिंह के घर से 16.57 लाख रुपए नकद, विदेशी मुद्रा और बैंक व संपत्ति के आपत्तिजनक दस्तावेज मिले थे।

Tags :

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *