चेन्नई। हमेशा किसी न किसी वजह से विवादों में घिरे रहे तमिलनाडु के राज्यपाल आरएन रवि ने नया विवाद पैदा कर दिया है। वे एक शिक्षण संस्थान में गए तो वहां उन्होंने छात्रों से ‘जय श्रीराम’ के नारे लगाए। राज्य की सत्तारूढ़ डीएमके और कांग्रेस पार्टी ने इसके लिए उनकी निंदा की है। गौरतलब है कि पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट ने तमिलनाडु के राज्यपाल पर तल्ख टिप्पणी की थी और फैसला सुनाया था।
असल में राज्यपाल ने विधानसभा से पास विधेयक को तीन साल से लंबित रखा था, जिस पर अदालत ने कहा कि राज्यपाल के पास वीटो अधिकार नहीं होता है और उन्हें विधेयकों पर तीन महीने के अंदर फैसला करना होगा।
बहरहाल, तमिलनाडु के राज्यपाल आरएन रवि का एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें वे इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रो से ‘जय श्रीराम’ के नारे लगवाते दिख रहे हैं। राज्यपाल आरएन रवि मदुरै के एक इंजीनियरिंग कॉलेज में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए थे। इसी दौरान उन्होंने छात्रों से ‘जय श्रीराम’ के नारे लगवाए। राज्यपाल का वीडियो सामने आने के बाद उनकी आलोचना की जा रही है।
Also Read: धीमी ओवर रेट के लिए कप्तान अक्षर पटेल पर लगा 12 लाख रुपए का जुर्माना
तमिलनाडु राज्य सरकार के नेताओं के साथ साथ कई अकादमिक संस्थाओं ने भी राज्यपाल के बयान पर सवाल उठाए हैं। वीडियो सामने आने के बाद कॉमन स्कूल सिस्टम ने एक बयान में कहा है, ‘आरएन रवि ने अपने पद की शपथ का उल्लंघन किया है। वह संविधान का पालन करने और उसके आदर्शों और संस्थाओं का सम्मान करने में विफल रहे। आरएन रवि को भारत के संविधान के अनुच्छेद 159 का जान बूझकर उल्लंघन करने के लिए तमिलनाडु के राज्यपाल के पद से तुरंत हटा दिया जाना चाहिए’।
Pic Credit: ANI