nayaindia Arvind panagariya पनगढ़िया बने 16वें वित्त आयोग के अध्यक्ष

पनगढ़िया बने 16वें वित्त आयोग के अध्यक्ष

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने 16वें वित्त आयोग के अध्यक्ष की नियुक्ति कर दी है। नीति आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष अरविंद पनगढ़िया को 16वें वित्त आयोग का अध्यक्ष बनाया गया है। 15वें वित्त आयोग के अध्यक्ष पूर्व वित्त सचिव एनके सिंह थे। केंद्र सरकार ने रित्विक रंजनम पांडेय को वित आयोग का सचिव बनाया है। अध्यक्ष और वित्त आयोग के दूसरे सदस्यों का कार्यकाल अपनी रिपोर्ट सौंपे जाने या 31 अक्टूबर 2025 तक होगा।

बहरहाल, जाने-माने अर्थशास्त्री और पद्म भूषण से सम्मानित प्रोफेसर अरविंद पनगढ़िया नालंदा विश्वविद्यालय के कुलाधिपति भी हैं। वे एशियाई विकास बैंक, एडीबी के मुख्य अर्थशास्त्री रह चुके हैं। इसके अलावा वे नीति आयोग के उपाध्यक्ष के पद पर भी रह चुके हैं। उन्होंने विश्व बैंक और आईएमएफ जैसे विश्वस्तरीय संस्थानों के साथ विभिन्न पदों पर काम किया है। वे सेबी और आईसीआरआईईआर जैसी संस्थाओं से भी जुड़े रहे हैं।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें