nayaindia Bangladesh Election 2024 मोदी ने शेख हसीना से बात की

मोदी ने शेख हसीना से बात की

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना से बात की और उन्हें संसदीय चुनावों में लगातार चौथी बार जीतने पर बधाई दी। बधाई देने के साथ प्रधानमंत्री मोदी ने भारत की बांग्लादेश के साथ अपनी साझेदारी को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्धता जताई। गौरतलब को मुख्य विपक्षी पार्टी के बहिष्कार के बीच रविवार को हुए संसदीय चुनावों में शेख हसीना की पार्टी अवामी लीग ने बड़ी जीत दर्ज की है।

बहरहाल, प्रधानमंत्री मोदी ने शेख हसीना से बातचीत की जानकारी देते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा- प्रधानमंत्री शेख हसीना से बात की और संसदीय चुनावों में लगातार चौथी बार ऐतिहासिक जीत पर उन्हें बधाई दी। मैं बांग्लादेश के लोगों को भी सफल चुनाव के लिए बधाई देता हूं। हम बांग्लादेश के साथ अपनी स्थायी और जन केंद्रित साझेदारी को और मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने शानदार जीत के बाद भारत की भी तारीफ की। उन्होंने इतिहास में महत्वपूर्ण क्षणों के दौरान बांग्लादेश का समर्थन करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर देते हुए भारत के प्रति आभार व्यक्त किया। गौरतलब है कि रविवार सात जनवरी को हुए आम चुनाव में हसीना की पार्टी अवामी लीग ने संसद की 300 में से 204 सीटें जीत लीं। इस बार 299 सीटों पर वोटिंग हुई थी।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें