नई दिल्ली। त्योहारों का मौसम शुरू होते ही केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को हुई कैबिनेट की बैठक में केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ाने के साथ ही कई अहम फैसले हुए। सरकार ने महंगाई भत्ते में चार फीसदी की बढ़ोतरी का फैसला किया। इस फैसले के बाद महंगाई भत्ता 42 फीसदी से बढ़ कर 46 फीसदी हो गया है।
केंद्र सरकार ने गेहूं के न्यूनतम मूल्य यानी एमएसपी में भी डेढ़ सौ रुपए की बढ़ोतरी की है। सूचना व प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने केंद्रीय कैबिनेट के इस फैसले की जानकारी देते हुए कहा कि केंद्रीय कर्मचारियों का बढ़ा हुआ भत्ता एक जुलाई, 2023 से लागू होगा। केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के महंगाई भत्ते में चार फीसदी की बढ़ोतरी से 48.67 लाख कर्मचारियों और 67.95 लाख पेंशनभोगियों को लाभ होगा। सरकार एक जुलाई से फैसले को लागू करेगी और जुलाई से अक्टूबर तक का एरियर कर्मचारियों को दिया जाएगा।
केंद्र सरकार ने बुधवार को साल 2024-25 के लिए गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य डेढ़ सौ रुपए प्रति क्विंटल बढ़ा कर 2,275 रुपए प्रति क्विंटल करने की घोषणा की। गौरतलब है कि गेहूं उत्पादक कई प्रमुख राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। उससे ठीक पहले सरकार ने यह कदम उठाया है। इसके अलावा केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि रेलवे विभाग के नॉन गजेटेड रेलवे कर्मियों के लिए 78 दिन के वेतन के बराबर बोनस त्योहारों के अवसर पर दिया जाएगा।