nayaindia Neha Murder Case नेहा हत्याकांड को लेकर कर्नाटक बीजेपी का आज विरोध प्रदर्शन

नेहा हत्याकांड को लेकर कर्नाटक बीजेपी का आज विरोध प्रदर्शन

Neha Murder Case

बेंगलुरु। कर्नाटक में नेहा हिरेमथ हत्याकांड (Neha Hiremath Murder Case) मामले में बीजेपी ने सोमवार को राज्यव्यापी बंद का आह्वान किया है। बीजेपी ने इस मामले में प्रदेश सरकार पर कानून-व्यवस्था नियंत्रित नहीं कर पाने का आरोप लगाया है। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बी.वाई. विजयेंद्र मैसूर में प्रदर्शन की अगुवाई करेंगे, वहीं दूसरी तरफ नेता प्रतिपक्ष अशोक तुमकुरु (Ashok Tumkuru) में प्रदर्शन करेंगे। पूर्व मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई और जगदीश शेट्टर हावेरी और बेलगावी संसदीय क्षेत्र में विरोध प्रदर्शन की अगुवाई करेंगे। Neha Murder Case

हिंदुत्व नेता और बीजेपी विधायक बसनगौड़ा पाटिल यतनाल (Basanagouda Patil Yatnal) और कलबुर्गी में विरोध प्रदर्शन करेंगे। भाजपा प्रदेश महिला मोर्चा की अध्यक्ष सी. मंजुला ने सोमवार को छह बजे कैंडल मार्च निकालने का भी ऐलान किया है। मंजुला ने कहा कि हिंदुओं पर लगातार हमले तेज होते जा रहे हैं। उन्होंने कहा सरकार इस पूरे मामले की जांच में बाधा उत्पन्न करने का प्रयास कर रही है। सरकार ने इस पूरे मामले में गलत सूचना भी उपलब्ध कराई है। वह उडुपी शहर के एक कॉलेज से आए टॉयलेट वीडियो रिकॉर्डिंग मामले में भी गलत जानकारी दे रही है।

बेलगावी में सामने आए एक महिला की नग्न परेड मामले में भी सरकार ने गुमराह करने की कोशिश की। कांग्रेस पार्षद की बेटी नेहा (Neha) की पिछले हफ्ते हुबली में उसके कॉलेज में नाराज प्रेमी फयाज कोंडिकोप्पा (Fayaz Kondikoppa) ने हत्या कर दी थी। नेहा के पिता निरंजन हिरेमथ ने सख्त लहजे में कह दिया है कि अगर जांच के साथ छेड़छाड़ की गई तो वो और उनका परिवार सुसाइड कर लेंगे। कांग्रेस नगरसेवक निरंजन हिरेमथ ने केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी (Prahlad Joshi) से निवेदन किया है कि वो उनकी बेटी को इंसाफ दिलाने की दिशा में कदम बढ़ाएं। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी निरंजन हिरेमथ के आवास पर उनसे मिलने पहुंचे थे।

यह भी पढ़ें:

नक्सली समर्पण करें नहीं तो उखाड़ फेंकेंगे: अमित शाह

भारी सुरक्षा के बीच मणिपुर में 11 मतदान केंद्रों पर वोटिंग जारी

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें