nayaindia PM Modi अधिकारियों के साथ मोदी की बैठक आज

अधिकारियों के साथ मोदी की बैठक आज

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को देश भर के वरिष्ठ नौकरशाहों के साथ बैठक करने वाले हैं। लोकसभा चुनाव से चार महीने पहले हो रही इस बैठक को बेहद अहम माना जा रहा है। बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री इस बैठक में केंद्र सरकार की योजनाओं की समीक्षा करेंगे। बैठक में राज्‍यों के मुख्य सचिवों सहित वरिष्‍ठ अधिकारी शामिल होंगे। यह इस तरह की तीसरी बैठक है और इसकी अध्यक्षता खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे।

बैठक में इस बीत की समीक्षा होगी कि केंद्र सरकार की योजनाएं अलग अलग राज्यों में कैसी चल रही हैं और इन योजनाओं का लाभ जनता को कितना मिल रहा है। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री खुद केंद्र सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों से सीधा संवाद करते रहे हैं, ऐसे में उनके पास योजनाओं के अमल को लेकर सीधी फीडबैक है, जिसे वे मीटिंग में रखेंगे और कुछ सुझाव योजनाओं को लेकर दे सकते हैं। गौरतलब है कि केंद्र सरकार की करीब दो सौ योजनाएं चल रही हैं। इनमें कई योजनाएं रोजगार और आम लोगों के जीवन से जुड़ी हैं। इन पर अमल के हिसाब से ही केंद्र की ओर से पैसे का आवंटन होता है।

Tags :

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें