nayaindia Storm Havoc दिल्ली में तूफान ने मचाई तबाही, 2 की मौत, 23 घायल

दिल्ली में तूफान ने मचाई तबाही, 2 की मौत, 23 घायल

Storm Wreaks Havoc In Delhi 2 Dead 23 Injured

नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार रात अचानक आई तेज आंधी-तूफान (Thunderstorm) से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। जिसके चलते दिल्ली में दो लोगों की मौत की खबर सामने आई है। वहीं दिल्ली और नोएडा में दर्जनों लोग अलग-अलग हादसों में घायल हुए हैं। दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के मुताबिक, 150 से ज्यादा जगहों पर पेड़ उखड़ गए और 55 से ज्यादा इमारत क्षतिग्रस्त हुई हैं। तेज आंधी के चलते कई इलाकों में बिजली की आपूर्ति ठप रही। दिल्ली और आसपास के इलाकों में शुक्रवार रात तेज आंधी के साथ कुछ स्थानों पर हल्की बारिश (Light Rain) भी हुई। Delhi Storm Havoc

तेज हवाएं चलने के कारण दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा के कई इलाकों में बिजली आपूर्ति (Power Supply) भी बाधित हुई। कई जगहों पर बिजली के तार भी टूट गए। मौसम में आए अचानक इस बदलाव से दिल्ली, नोएडा व गाजियाबाद में कई जगहों पर ट्रैफिक जाम देखने को मिला। मौसम विभाग (Weather Department) के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर में धूल भरी आंधी व तूफान के साथ बारिश हो सकती है। यहां 50 से 70 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवा चलने का अनुमान है। इंदिरापुरम, हिंडन एयर फोर्स स्टेशन, गाजियाबाद, नोएडा, लोनी, छपरौला, ग्रेटर नोएडा, दादरी आदि में हल्की बारिश और बूंदाबांदी का अनुमान है।

यह भी पढ़ें:

कोपा अमेरिका के लिए ब्राजील की टीम से बाहर हुए नेमार

मणिशंकर के बयान पर बरसे पीएम मोदी

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें