काठमांडू। नेपाल में हिंसक प्रदर्शन करके केपी शर्मा ओली की सरकार का तख्तापलट करने वाले जेनरेशन जेड के युवा प्रदर्शनकारी अंतरिम प्रधानमंत्री सुशील कार्की से नाराज हो गए हैं। उन्होंने सुशीला कार्की का इस्तीफा मांगा है। बताया जा रहा है कि वे कैबिनेट विस्तार को लेकर नाराज हैं। प्रदर्शनकारियों ने रविवार की रात को प्रधानमंत्री आवास के बाहर प्रदर्शन और नारेबाजी की। उन्होंने आरोप लगाया कि अंतरिम सरकार प्रदर्शनकारियों की राय लिए बिना मंत्रियों को चुन रही है।
प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व सुदन गुरुंग कर रहे थे। गुरुंग ने धमकी देते हुए कहा, ‘अगर हम फिर सड़क पर उतरे तो कोई हमें रोक नहीं पाएगा। जिस कुर्सी पर बैठाया है, वहीं से निकाल फेंकेंगे’। उन्होंने आरोप लगाया कि सीनियर वकील ओमप्रकाश आर्यल सरकार में दखलअंदाजी कर रहे हैं। गुरुंग का आरोप है कि आर्यल ने खुद को गृह मंत्री बनाने का फैसला किया है। गौरतलब है कि ओमप्रकाश आर्यल काठमांडू के मेयर बालेन शाह के करीबी माने जाते हैं।
गौरतलब है कि अंतरिम प्रधानमंत्री सुशील कार्की ने ओमप्रकाश आर्यल को गृह और कानून मंत्री, रामेश्वर खनाल को वित्त मंत्री और कुलमान घिसिंग को ऊर्जा मंत्री नियुक्त किया है। असल में 36 साल के गुरुंग ने आठ सितंबर को काठमांडू में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन का ऐलान किया था। वे हामी नेपाल नाम के एनजीओ के संस्थापक हैं।