

/
RSS Feed
नमस्कार, मैं हरिशंकर व्यास, दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र भारत और दुनिया के सबसे मजबूत लोकतंत्र अमेरिका की चिंता इन दिनों एक जैसी दिखती है। डोनाल्ड ट्रंप जिस कनाडा को अमेरिका में शामिल करने की बात कर रहे हैं उसके बारे में होमर डिक्सन ने तीन साल पहले जो चिंता जताते हुए लिखा था वो सही साबित होता जा रहा है। अमेरिका में दक्षिणपंथी तानाशाही से लोकतंत्र के ध्वंस से कनाडा के वजूद को चुनौती मिल सकती है और इसका असर भारत समेत विश्वव्यापी हो सकता है यानी ये भारत की सत्ता के लिए भी प्रेरणादायी साबित हो सकचा है। इसीलिए कॉलम अपन तो कहेंगे में आज मेरे विचार का शीर्षक है. दो लोकतंत्र, एक चिंता!