सत्यन छठी बार राष्ट्रीय चैंपियनशिप के फाइनल में

सत्यन छठी बार राष्ट्रीय चैंपियनशिप के फाइनल में

जम्मू। शीर्ष वरीयता प्राप्त सत्यन ज्ञानशेखरन (Sathiyan Gnanasekaran) ने सोमवार को 84वीं सीनियर राष्ट्रीय टेबल टेनिस (Senior National Table Tennis) चैंपियनशिप में मानव ठक्कर (Manav Thakkar) को 4-2 से हराकर छठी बार टूर्नामेंट के फाइनल (Final) में जगह बना ली। जम्मू विश्वविद्यालय के जिम्नेजियम हॉल (Gymnasium Hall) में आयोजित प्रतियोगिता के पुरुष एकल सेमीफाइनल में पूर्व राष्ट्रीय चैंपियन सतियन ने मानव को 13-11, 11-7, 9-11, 11-1, 9-11, 11-5 से मात दी। फाइनल में सत्यन का सामना हरमीत देसाई (Harmeet Desai) से होगा जो सेमीफाइनल में मानुष शाह को 4-3 से हराकर आ रहे हैं। हरमीत ने इसके बाद हुए रोमांचक सेमीफाइनल (Semi Final) में मानुष शाह को 11-6, 3-11, 5-11, 11-8, 11-5, 9-11, 11-6 से परास्त किया।

ये भी पढ़ें- http://ढाई किलोग्राम अफीम के साथ दो लोग गिरफ्तार

सत्यन सोमवार को होने वाले फाइनल में हरमीत को हराकर दूसरी बार राष्ट्रीय चैंपियन बनना चाहेंगे। इसी बीच, सुतीर्था मुखर्जी ने महिला एकल सेमीफाइनल में आयहिका मुखर्जी (Ayhika Mukherjee) को 12-10, 11-7, 11-5, 12-10 से हराकर खिताबी मुकाबले में कदम रखा। श्रीजा अकुला ने दूसरे महिला एकल सेमीफाइनल में अर्चना कामत को 11-9, 11-3, 11-6, 9-11, 5-11, 11-7 से मात दी। सोमवार को होने वाले फाइनल में सुतीर्था अपना तीसरा खिताब जीतने की कोशिश करेंगी, जबकि गत चैंपियन श्रीजा लगातार दूसरी बार स्वर्ण हासिल करना चाहेंगी। (वार्ता)

Tags :

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें