IND vs AUS: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया की टीम बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के पहले टेस्ट में 22 नवंबर से आमने-सामने होगी। इस सीरीज को लेकर क्रिकेट फैंस में गजब का उत्साह दिखाई दे रहा है।
पर्थ में खेले जा रहे पहले टेस्ट को देखने के लिए भारी भीड़ जुटने का अनुमान है। ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली को लेकर भी दीवानगी है।
फैंस कोहली की एक झलक पाने को बेकरार नजर आते हैं। फैंस को उम्मीद है कि कोहली इस सीरीज में धमाकेदार प्रदर्शन करेंगे।
इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें विराट कोहली के बैट एक दुकान पर बिकता नजर आ रहा है, जिसकी कीमत हैरान करने वाली है।
वीडियो में एक पॉडकास्टर ऑस्ट्रेलिया में एक स्पोर्ट्स शॉप में पहुंचा है, जिसका नाम ग्रेग चैपल स्पोर्ट्स सेंटर है।
पॉडकॉस्टर इस शॉप पर विराट कोहली के बैट को दिखाते हुए बताता है कि इसे भारतीय टायर कंपनी ‘एमआरएफ’ स्पॉन्सर करती है, इसलिए उनके बैट पर अंग्रेजी के अक्षरों में ‘MRF’ लिखा है।
ऑस्ट्रेलिया में कोहली का बैट 2,985 डॉलर्स का बिक रहा है, जो भारतीय रकम में करीब एक लाख 65 हजार रुपये के बराबर है। इस बैट पर विराट कोहली का ऑटोग्राफ भी नजर आ रहा है।
also read: OTT डेब्यू को तैयार है सुपरस्टार किंग खान का बेटा, कंगना का निशाना…
ऑस्ट्रेलिया में विराट का शानदार रिकॉर्ड
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया में विराट कोहली का रिकॉर्ड शानदार है। ऑस्ट्रेलिया में कोहली ने 13 टेस्ट मैच खेले हैं, 13 टेस्ट मैचों की 25 पारियों में उन्होंने 54.08 की औसत से उन्होंने 1352 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से छह शतक और चार अर्धशतक निकले हैं।