IND vs AUS: इन दिनों भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेली जा रही है। सीरीज के अभी तक चार मैच हो चुके हैं। टीम इंडिया सीरीज में पिछड़ती दिखाई दे रही है। मेलबर्न टेस्ट में मिली हार के बाद अब भारतीय टीम पर WTC Final की रेस से बाहर होने का भी खतरा मंडरा रहा है। वहीं एक खबर भी सामने आ रही है कि इस सीरीज के बाद रोहित शर्मा Test Cricket से संन्यास ले सकते हैं, हालांकि इसको लेकर अभी कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है। वहीं रोहित के बाद टेस्ट टीम की कप्तानी के 3 खिलाड़ी दावेदार माने जा रहे हैं। (IND vs AUS)
1. जसप्रीत बुमराह
टीम इंडिया के धाकड़ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को अगले टेस्ट टीम इंडिया के कप्तान के रूप में देखा जा रहा है। रोहित की गैरमौजूदगी में बुमराह को पर्थ टेस्ट में टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए देखा गया था। इस मैच में टीम इंडिया ने शानदार जीत हासिल की थी। बुमराह की कप्तानी देखकर हर कोई उनसे इंप्रेस भी हुआ था। ये साल Test Cricket में बुमराह के लिए काफी शानदार भी रहा है।
2. शुभमन गिल
टीम इंडिया के युवा दाएं हाथ के बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) को अगले कप्तान के रूप में देखा जा रहा है। जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज में उनको कप्तानी करते देखा गया था, जिसमें टीम इंडिया ने जीत भी हासिल की थी। इसके अलावा रोहित के रहते गिल कई बार टीम इंडिया के उपकप्तान रह चुके हैं। श्रीलंका के साथ खेली गई वनडे और टी20 सीरीज के लिए गिल को टीम इंडिया का उपकप्तान बनाया गया था।
read more: WTC Points Table: मेलबर्न में हार के बाद फाइनल की रेस से बाहर हुआ भारत!
3. केएल राहुल
आपको बता दें कि केएल राहुल (KL Rahul) में भी कप्तान वाली बेहतरीन क्वालिटी हैं। अगर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) संन्यास लेते हैं तो उनकी टेस्ट क्रिकेट में बैटिंग पोजीशन भी लगभग तय हो जाएगी। साल 2022 में साउथ अफ्रीका के साथ खेली गई टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में राहुल को टीम इंडिया की पहली बार कमान मिली थी। उस समय विराट कोहली इंजर्ड थे।
read more: WTC Final: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बराबर रहे अंक तो कौन खेलेगा फाइनल? जान लें नियम