Jasprit Bumrah: टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर और खूंखार बॉलर जसप्रीत बुमराह ने क्रिकेट के मैदान पर एक ऐसा अनोखा कारनामा किया है जो भारत का कोई बड़े से बड़ा बल्लेबाज भी नहीं कर पाया है। भारत, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीमों में एक से बढ़कर एक विस्फोटक बल्लेबाज भरे हुए हैं, जिन्होंने खेल के सबसे लंबे फॉर्मेट का मजा बढ़ा दिया है. टी20 और टी10 क्रिकेट के जमाने में अब टेस्ट क्रिकेट खेलने का अंदाज भी बदल गया है।
बुमराह ने किया है ये कारनामा
अब दुनिया की ज्यादातर टीमें टेस्ट क्रिकेट को बेहद आक्रामक तरीके से खेलती हैं। सबसे बड़ी बात ये है कि टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन ठोकने का वर्ल्ड रिकॉर्ड एक भारतीय के नाम है। इस भारतीय क्रिकेटर का नाम जानकर तो आप दंग ही रह जाएंगे। आइए जानते हैं टेस्ट मैच के एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय क्रिकेटर्स के बारे में…
भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह है जी हां, अपने सही सुना, बुमराह के नाम टेस्ट मैच के एक ही ओवर में सबसे ज्यादा 35 रन बटोरने का वर्ल्ड रिकॉर्ड है। जसप्रीत बुमराह ने जुलाई 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम में खेले गए पांचवें टेस्ट मैच में तेज गेंदबाज स्टुअर्ड ब्रॉड के एक ही ओवर में 35 रन बटोर लिए। इस दौरान जसप्रीत बुमराह के बल्ले से 29 रन निकले और बाकी के 6 रन एक्स्ट्रा के तौर पर आए।
स्टुअर्ड ब्रॉड को जमकर धोया
जसप्रीत बुमराह ने बर्मिंघम में स्टुअर्ड ब्रॉड की जमकर धुनाई की। जसप्रीत बुमराह ने जुलाई 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम में खेले गए पांचवें टेस्ट मैच की पहली पारी में 16 गेंदों पर नाबाद 31 रन बनाए थे। जसप्रीत बुमराह ने इस दौरान 4 चौके और 2 छक्के जमाए थे।
read more: IND vs AUS 4th test : मेलबर्न टेस्ट में कोहली का रोद्र रूप, सैम कॉन्स्टस को ऐसे मारा……
आपको बता दें कि बुमराह ने हार्दिक पांड्या का रिकॉर्ड तोड़ा था। हार्दिक पांड्या ने अगस्त 2017 में श्रीलंका के खिलाफ एक ओवर में 26 रन बनाए थे। हार्दिक पांड्या से पहले भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव ने जुलाई 1990 में इंग्लैंड के खिलाफ एक ओवर में 24 रन बनाए थे।
read more: पहले दिन का खेल खत्म,ऑस्ट्रेलिया के 4 बल्लेबाजों के अर्धशतक, स्मिथ का चमका सितारा
Image Source: amar ujala


