nayaindia Manu Bhaker मनु भाकर बनीं ओलंपिक चयन ट्रायल की सबसे सफल शूटर

मनु भाकर बनीं ओलंपिक चयन ट्रायल की सबसे सफल शूटर

Manu Bhaker Became Most Successful Shooter Of Olympic Selection Trial

नई दिल्ली। मनु भाकर (Manu Bhaker) ओलंपिक चयन ट्रायल की सबसे सफल शूटर बनकर उभरी हैं। उनके इस प्रदर्शन से हरियाणा समेत पूरे देश में खुशी का माहौल है। उल्लेखनीय है कि यह युवा अंतर्राष्ट्रीय निशानेबाज लगातार दूसरी बार ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करने जा रही है। मनु भाकर (Manu Bhaker) पेरिस ओलंपिक खेलों में शूटिंग के 10 मीटर, 50 मीटर और मिक्स डबल्स इवेंट में भाग लेंगी। मनु 15 शूटरों में एकमात्र ऐसी शूटर हैं, जिन्होंने दो इवेंट के लिए ओलंपिक ट्रायल में शीर्ष स्थान हासिल किया है। मनु इन खेलों में तीन इवेंट में गोल्ड मेडल (Gold Medal) के लिए निशाना साधने जा रही है। अपने प्रदर्शन और काबिलियत के दम पर मनु भाकर का कहना है कि वे देश के लिए गोल्ड मेडल जितने के लिए अपनी पूरी जान झोंक देंगी। हालांकि, मनु भाकर ने एक तरफ जहां केंद्र सरकार की खेल नीति की प्रशंसा की तो, वहीं दूसरी तरफ प्रदेश सरकार पर भी जमकर निशाना साधा। Manu Bhaker

इस खिलाड़ी का कहना है कि केंद्र सरकार ने खिलाड़ियों का बहुत सहयोग किया है। लेकिन हरियाणा में शूटिंग के लिए बढ़िया रेंज नहीं है, जिससे यहां के खिलाड़ियों को काफी परेशानियों और चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। इतना ही नहीं शूटिंग के खिलाड़ियों को हरियाणा सरकार से जो सुविधाएं मिल रही हैं उससे मनु भाकर (Manu Bhaker) संतुष्ट नहीं दिखीं। उनका कहना है कि अन्य खेलों के मुताबिक शूटिंग में भी सरकार को अधिक सुविधाएं देने की जरूरत है। युवा अंतर्राष्ट्रीय निशानेबाज ने कहा कि उनको हमेशा परिवार का भरपूर साथ मिला है और इसी का नतीजा है कि वो यहां तक पहुंची हैं। पेरिस ओलंपिक में देश के लिए मेडल जीतने का दावा करने के साथ ही मनु भाकर ने मतदाताओं से लोकसभा चुनाव में बढ़ चढ़ कर मतदान करने की अपील भी की है।

यह भी पढ़ें:

अक्षय ने थाईलैंड में हुई अपनी दुर्घटना की कहानी सुनाई

इजरायली हमले में हिजबुल्लाह के 5 आतंकवादियों की मौत

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें