नई दिल्ली। भारतीय कुश्ती महासंघ के चुनाव के नतीजे आने के बाद देश की जानी मानी पहलवान और ओलंपिक पदक विजेता साक्षी मलिक ने कुश्ती छोड़ने का ऐलान कर दिया। नतीजों के बाद एक प्रेस कांफ्रेंस में साक्षी मलिक ने अपने जूते टेबल पर रख दिए और कहा कि वे कुश्ती खेलना छोड़ रही हैं।मलिक ने कहा- पहलवान कुश्ती महासंघ के शीर्ष पद पर एक महिला चाहते थे। लेकिन ऐसा नहीं हुआ… हम लड़े, लेकिन अगर नया अध्यक्ष बृजभूषण का सहयोगी, उनका बिजनेस पार्टनर है, तो मैं कुश्ती छोड़ देती हूं।
प्रेस कांफ्रेस के दौरान साक्षी मलिक के साथ बजरंग पुनिया भी मौजूद थे। बाद में साक्षी मलिक की घोषणा के बारे में पूछे जाने पर, बृजभूषण शरण सिंह ने कहा- मेरा इससे कोई लेना-देना नहीं है। प्रेस कांफ्रेंस में विनेश फोगाट भी मौजूद थीं। बृजभूषण के करीबी संजय सिंह के चुने जाने पर विनेश फोगाट ने रो पड़ीं। उन्होंने कहा- महिला पहलवानों को उत्पीड़न का सामना करना पड़ता रहेगा और मुझे पता नहीं है कि देश में न्याय कैसे मिल सकता है। उन्होंने आगे कहा- हमारे कुश्ती करियर का भविष्य अंधकार में है। हमें नहीं पता कि कहां जाना है।