श्रीलंका आईसीसी महिला टी20 विश्व कप के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा

श्रीलंका आईसीसी महिला टी20 विश्व कप के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा

श्रीलंका आईसीसी महिला टी20 विश्व कप के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा

कोलंबो। दक्षिण अफ्रीका (South Africa) में 10 से 26 फरवरी तक होने वाले आगामी आईसीसी महिला टी20 विश्व कप (ICC Women T20 World Cup) के लिए नियमित कप्तान चमारी अथापथ्थू (Chamari Athapaththu) श्रीलंका की 15 सदस्यीय टीम की अगुआई करेंगी। अथापथ्थू की अगुआई वाली टीम में हरफनमौला हसीनी परेरा (Hasini Perera) नहीं होंगी, जिन्हें शुरू में टीम में शामिल किया गया था, लेकिन बाद में अंगुली की चोट के कारण बाहर हो गईं।

ये भी पढ़ें- http://जम्मू-श्रीनगर हाईवे एक बार फिर बंद

सत्य संदीपनी (Satya Sandipani) को उनके प्रतिस्थापन के रूप में नामित किया गया है। उन्होंने राष्ट्रीय टीम के लिए केवल भारत के खिलाफ 2020 टी20 विश्व कप मैच में उपस्थिति दर्ज कराई थी। अनुभवी गेंदबाज अमा कंचना (Ama Kanchana) को कॉमनवेल्थ गेम्स के बाद पहली बार वापस बुलाया गया है। श्रीलंका को ग्रुप ए में न्यूजीलैंड, बांग्लादेश, मेजबान दक्षिण अफ्रीका और मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के साथ रखा गया है। वो 10 फरवरी को मेजबान दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टूर्नामेंट के पहले मैच के साथ अपने अभियान की शुरूआत करेगी। 

ये भी पढ़ें- http://ब्राजील में बस पलटने से 7 की मौत, 22 घायल

श्रीलंका टीम : चमारी अथापथ्थू (Captain), ओशादी रणसिंघे, हर्षिता समरविक्रमा, नीलाक्षी डी सिल्वा, कविशा दिलहारी, अनुष्का संजीवनी, कौशिनी नुथ्यंगना, मालशा शेहानी, इनोका रणवीरा, सुगंधिका कुमारी, अचिनी कुलसुरिया, विस्मी गुणरत्ने, तारिका सेवंडी, अमा कंचना, सत्य संदीपनी। (आईएएनएस)

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें