टकराव की राजनीति जारी रखेगी आप
आम आदमी पार्टी की राजनीति नहीं बदलने वाली है। वह पहले की तरह भारतीय जनता और केंद्र सरकार के खिलाफ टकराव की राजनीति जारी रखेगी। अब तो दिल्ली सरकार के खिलाफ भी उसको लड़ना है, जिसका संकेत उसने विधानसभा में दे दिया है। पहले दिन से आम आदमी पार्टी ने टकराव शुरू कर दिया है। उसके पास कामकाज के मुद्दे हैं तो कुछ भावनात्मक मुद्दे भी हैं। जैसे पहले ही दिन आम आदमी पार्टी के विधायकों ने इस बात पर हंगामा किया कि मुख्यमंत्री के कार्यालय में से डॉक्टर भीमराव अंबेडकर और भगत सिंह की तस्वीर हटा दी गई है...