‘अब तो सब भगवान भरोसे’
फ़िल्म का नाम है 'अब तो सब भगवान भरोसे', निर्देशक हैं शिलादित्य बोरा, जिन्होंने इससे पहले कुछ फिल्में बतौर निर्माता बनाई हैं।... फिल्म सोचने पर मजबूर करती है कि समाज में जो कुछ होता, घटता रहता है, उसका बाल मन पर क्या असर होता है? क्या जो कुछ टेलीविजन पर परोसा जाता रहा है या परोसा जा रहा है, वह देश की पूरी एक पीढ़ी की सोच नहीं बदल दे रहा है? प्राइम वीडियो पर है, देख लीजिएगा। सिने-सोहबत इस बार ‘सिने-सोहबत’ में एक ऐसी फ़िल्म पर चर्चा, जो सिनेमाघरों में तो पिछले साल ही आ गई थी लेकिन अब...