सरकार के मंत्रियों में तालमेल नहीं
कई मसलों पर भारत सरकार के मंत्रियों में न्यूनतम तालमेल भी नहीं दिख रहा है। एक ही मुद्दे पर अलग अलग विभाग के मंत्रियों की राय में कोई तालमेल नहीं है। ताजा मामला ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्टर और वन व पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव का है। खट्टर ने एक घोषणा की, जिसका 10 दिन के भीतर भूपेंद्र यादव ने मजाक बना दिया। वैसे खट्टर ने जो ऐलान किया था उसका मजाक सोशल मीडिया में पहले से बनने लगा था। उन्होंने कहा था कि अब एसी बनाने वाली कंपनियों को निर्देश दिया जाएगा कि वे ऐसा एसी बनाएं, जिसे 20...