दुनिया का पहला एआई बॉट मंत्री
आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के जरिए क्या क्या किया जा सकता है, इसकी तलाश हर दिन हो रही है। हर दिन नई खोज हो रही है और एआई की नई उपयोगिता सामने आ रही है तभी पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा निवेश एआई प्रोजेक्ट्स में हो रहे हैं। लेकिन शायद ही किसी ने सोचा था कि किसी एआई बॉट्स को कोई देश अपना मंत्री बना देगा। यह कारनाम अल्बानिया ने किया है। अल्बानिया दक्षिण पूर्वी यूरोप का एक छोटा सा देश है, जिसकी आबादी 30 लाख से भी कम है। देश के प्रधानमंत्री एडी रामा ने एक एआई बॉट को अपना मंत्री...