आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के जरिए क्या क्या किया जा सकता है, इसकी तलाश हर दिन हो रही है। हर दिन नई खोज हो रही है और एआई की नई उपयोगिता सामने आ रही है तभी पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा निवेश एआई प्रोजेक्ट्स में हो रहे हैं। लेकिन शायद ही किसी ने सोचा था कि किसी एआई बॉट्स को कोई देश अपना मंत्री बना देगा। यह कारनाम अल्बानिया ने किया है। अल्बानिया दक्षिण पूर्वी यूरोप का एक छोटा सा देश है, जिसकी आबादी 30 लाख से भी कम है। देश के प्रधानमंत्री एडी रामा ने एक एआई बॉट को अपना मंत्री बनाया है।
इस एआई बॉट का नाम डायला है। डायला पहली कैबिनेट मंत्री होगी, जो किसी भी रूप में मंत्रीमंडल की बैठक में शामिल नहीं होगी। इसकी मौजूदगी वर्चुअल होगी। प्रधानमंत्री की ओर से इस वर्चुअल मंत्री को सरकारी खरीद और ठेके नियंत्रित करने का जिम्मा दिया गया है। यानी जितनी भी सरकारी खरीद होगी या ठेके निकलेंगे उसका फैसला डायला करेगी। सरकारी खरीद और ठेकों में होने वाले भ्रष्टाचार को रोकने के लिए यह कदम उठाया गया है। यह कितना कामयाब होगा यह नहीं कहा जा सकता है क्योंकि एआई के भी कोड लिखना और कमांड देना इंसानों का ही काम होता है। फिर भी इसमें ज्यादा तटस्थता की गुंजाइश रहेगी और गड़बड़ी होने पर पोल खुल जाने की संभावना भी ज्यादा रहेगी।


