एयर स्ट्राइक से दहला पाकिस्तान, रक्षामंत्री की गुहार- अगर भारत रोक दे हमला तो…
भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव अपने चरम पर तब पहुंचा जब भारतीय वायुसेना ने मंगलवार की आधी रात के बाद पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) के भीतर घुसकर बड़े पैमाने पर आतंकवादी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक किया। भारतीय वायुसेना द्वारा किए इस निर्णायक एक्शन को "ऑपरेशन सिंदूर" नाम दिया गया है, जो उन वीरांगनाओं को समर्पित है जिनके पतियों की 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकियों द्वारा निर्मम हत्या कर दी गई थी। इस ऑपरेशन में 7 शहरों में फैले 9 प्रमुख आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया, जिसमें शुरुआती आंकड़ों के अनुसार 100 से अधिक आतंकवादियों को मार गिराया...