आनंद मोहन कितना काम आएंगे गठबंधन के?
बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बडा जोखिम लिया है। डीएम हत्याकांड में जेल में बंद आनंद मोहन को रिहा कराने का फैसला आसान नहीं है। पहले कई बार इसका प्रयास हुआ। एक समय ऐसा भी हुआ था, जब नीतीश कुमार आनंद मोहन के घर गए थे और पूरे परिवार से मिले थे लेकिन तब भी उनकी रिहाई नहीं कराई थी। अब जबकि वे राजद के साथ हैं और भाजपा के खिलाफ अगले लोकसभा चुनाव में निर्णायक लड़ाई की तैयारी कर रहे हैं तो उन्होंने कानून बदल कर आनंद मोहन को रिहा कराया है। इस फैसले के खिलाफ दलित लामबंदी...