किसानों की वही मुसीबत
केंद्र के कुछ प्रतिबंधों और घटते निर्यात की वजह से आंध्र प्रदेश में मिर्च किसानों को भारी नुकसान हुआ है। हालात यहां तक पहुंचे हैं कि मुख्यमंत्री को केंद्र से एमआईएस के जरिए राहत देने की गुजारिश करनी पड़ी है। भारत में कृषि क्षेत्र की मुश्किल यह है कि उदारीकरण के बाद से उसे बाजार के तमाम नुकसान तो झेलने पड़ते हैं, लेकिन इस व्यवस्था के लाभ से उसे वंचित रखा जाता है। फसलों की जब मांग बढ़ती है या निर्यात फायदेमंद दिखने लगता है, तब केंद्र घरेलू बाजार में महंगाई रोकने के नाम पर निर्यात रोक देती है। लेकिन...