वक्फ कानून मुस्लिम विरोधी नहीं है
वक्फ विवाद का सबसे बड़ा उदाहरण तमिलनाडु से सामने आया था, जिसमें एक 1500 वर्ष पुराना चोल हिंदू मंदिर और पूरा गांव वक्फ संपत्ति घोषित कर दिया गया। केरल स्थित मुनंबम में 404 एकड़ भूमि पर भी वक्फ ने दावा किया है, जहां 600 से अधिक परिवार (अधिकांश ईसाई) कई पीढ़ियों से निवासी है। केरल सहित देश की बड़ी चर्च संस्थाओं ने भी नए वक्फ कानून का स्वागत किया है। वक्फ संशोधन विधेयक (यूएमईईडी), 5 अप्रैल को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की स्वीकृति के बाद कानून बन गया है। राजनीतिक कारणों से विपक्षी दलों, तो निजी स्वार्थ के चलते कई इस्लामी...