‘बेचारा अभागा दिग्भ्रमित बुरा आदमी’: औरंगजेब
टॉयनबी ने औरंगजेब द्वारा यहाँ बनवाई मस्जिदों को भी इस्लामी साम्राज्यवाद का प्रतीक बताया। उन मस्जिदों में कोई ईश्वरीय-भावना न थी। औरंगेजब ने जानबूझकर आक्रामक राजनीतिक उद्देश्य (‘इन्टेशनल ऑफेन्सिव पोलिटिकल परपस’) से काशी, मथुरा, अयोध्या, आदि स्थानों में मंदिर तोड़ कर वहीं पर मस्जिदें बनवाई। टॉयनबी के शब्दों में, ‘'वे मस्जिदें यह दिखाने के लिए थीं कि हिन्दू धर्म के महानतम पवित्र स्थानों पर भी इस्लाम का एकछत्र अधिकार है। यहाँ मैं यह जरूर जोड़ना चाहूँगा कि ऐसे भड़कीले स्थान चुनने में औरंगजेब बिलकुल जीनियस था। औरंगजेब एक बेचारा अभागा दिग्भ्रमित बुरा आदमी (‘पुअर रेचेड मिसगाइडेड बैड मैन’) था, जिस...