चमक, दमक, धमक से भरपूर: ‘बैड्स ऑफ़ बॉलीवुड’
'बैड्स ऑफ़ बॉलीवुड' के हर डिपार्टमेंट में अच्छा काम किया गया है। कलाकारों की परफॉर्मेंस की बात करें तो वो इसका एक बेहद मज़बूत पहलू है। एक से एक मंझे हुए कलाकारों में मनोज पाहवा इस शो की आत्मा हैं। उनकी कॉमिक टाइमिंग और भावनात्मक गहराई दोनों ही कमाल की हैं। नए कलाकारों में लक्ष्य और राघव जुयाल दोनों ने स्ट्रगलिंग अभिनेताओं की भूमिका में ज़बरदस्त काम किया है। सिने-सोहबत बेहद सफल मां-बाप के बच्चों पर ज़िंदगी में बहुत अच्छा कर गुज़रने का प्रेशर बनाने से समाज कभी भी पीछे नहीं हटा है। फ़िल्मी दुनिया में भी गाहे बगाहे ऐसे...