भाजपा अध्यक्ष के चुनाव की गाड़ी आगे बढ़ी
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव की गाड़ी जो महीनों से एक जगह अटकी हुई थी वह आगे बढ़ी है। राज्यों में प्रदेश अध्यक्षों के चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गई है। पार्टी के जानकार सूत्रों का कहना है कि अगले दो से तीन हफ्ते में ज्यादातर राज्यों में अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। हालांकि झारखंड सहित कुछ अन्य राज्यों में यह प्रक्रिया अगस्त तक पूरी होगी। कम से कम पांच राज्यों में प्रदेश अध्यक्षों का चुनाव एक हफ्ते में हो जाने की संभावना है। अगर पांच राज्यों में प्रदेश अध्यक्ष चुन लिए जाते हैं...